ब्रेकिंग:

लखनऊ में शक्तिवर्धक दवाओं का अवैध कॉल सेंटर प्रशासन की नाक के नीचे चल रहा था

उत्तर प्रदेश: लखनऊ में शक्तिवर्धक दवाओं का अवैध कॉल सेंटर प्रशासन की नाक के नीचे चल रहा था। सेक्स पवार बढ़ाने वाली दवाओं का देश भर में बड़ा बाजार है। राजधानी के राजाजीपुरम स्थित एक मकान के तहखाने में पुलिस ने अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करते हुए 12 युवकों को दबोचा है। बताया जा रहा है कि इस कॉल सेंटर में चोरी छिपे कथित शक्तिवर्धक दवाएं बेचने का धंधा किया जा रहा था। यहां पर लोगों को फोन करके झांसे में लिया जाता था। तहखाने से लैपटॉप, फोन व अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद किए गए हैं। बता दें कि मंगलवार रात तालकटोरा पुलिस ने यहां तहखाने में छापा मारा तो, 15 से ज्यादा युवक नाला व छत से कूदकर मौके से फरार हो गए। वहीं पुलिस ने बताया कि हिरासत में लिए गए सात युवक मुंबई, तीन मेघालय और एक बेंगलुरु का है।

अनिल कुमार यादव, एसीपी तालकटोरा ने बताया कि राजाजीपुरम थाना तालकटोरा में कुछ युवक कॉल सेंटर खोलकर लोगों को झांसा देकर अवैध रूप से पैसे कमा रहे थे। साथ ही ये युवक यौनशक्ति वर्धक दवाओं की ऑनलाइन ट्रेडिंग का काम भी करते थे। जिसकी विस्तृत रूप से जांच की जा रही है। इस मामले में जीएसटी के ऑफिसर्स को भी सूचना दी गई है साथ ही पुलिस की कई यूनिट भी मामले की जांच कर रही हैं।

लेकिन इस बाजार के साथ-साथ अवैध ऑनलाइन बाजार भी इन शक्तिवर्धन दवाओं को अपने ग्राहकों तक पहुंचाता है. ज्यादा मुनाफा, टैक्स चोरी, लाइसेंस और जांच से बचने के लिए ये बाजार इंटरनेट के माध्यम से चलता है। इस धंधे को चलाने वाले लोग अपने ग्राहकों को ऑनलाइन फसते  हैं। लखनऊ पुलिस ने ऐसे ही एक गैंग का खुलासा करते हुए 12 युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों में मुंबई के आठ, पूर्वोत्तर के मेघालय के तीन और एक लखनऊ का आरोपी शामिल है। लखनऊ  के तालकटोरा पुलिस को राजाजीपुरम के एक तीन मंजिला मकान में रहने वाले युवकों की संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिल रही थी।  पुलिस ने जब यहां छापा मारा तो वहां मौजूद युवकों में भगदड़ मच गई। इस दौरान कुछ युवक भागने में सफल रहे लेकिन पुलिस ने 12 युवकों को गिरफ्तार कर लिया।  पुलिस ने रेड डालकर मुंबई के रहने वाले मेहराम, फरहान शेख, उमर, शाहबाज, आसिफ शेख, सैयद वकार अब्बास, महमूद शेख, मेघालय के इकरामुल हुसैन, नीरज थापा, सोमेंद्र और लखनऊ के यामीन को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक ये लोग मकान के बेसमेंट से एक अवैध कॉल सेंटर चला रहे थे, जहां से वॉइस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल के माध्यम से लोगों को इंटरनेट कॉल कर के यौन वर्धक दवाओं को बेचा जाता था। इस गिरोह का सरगना मुंबई का साईं सुंदर सरोज राव बताया जा रहा है।  लखनऊ से पुलिस टीम सरगना की गिरफ्तारी के लिए मुंबई रवाना हो गई है एसीपी बाजारखाला अनिल यादव के मुताबिक इस कॉल सेंटर से कई कंपनियों की यौन शक्ति वर्धक दवाओं को बेचा जाता था।  सिलडेनाफिल साइट्रेट के ब्रांड वियाग्रा समेत कई ब्रांड की दवाएं ये युवक बेचते थे। जीएसटी विभाग को मिली सूचना पर ये कार्रवाई की गई है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी है।

 

Loading...

Check Also

रेलवे सुरक्षा बल ने खतरनाक रेलवे ट्रैक स्टंट के लिए यूट्यूबर को गिरफ्तार किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : रेलवे सुरक्षा बल ने लापरवाही भरे व्यवहार पर एक बड़ी …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com