उत्तराखंड की एकमात्र राज्यसभा सीट पर आगामी 9 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए मंगलवार को भाजपा के वरष्ठि नेता नरेश बंसल ने नामांकन दाखिल किया। विधानसभा सचिवालय में बंसल के नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, प्रदेश पार्टी अध्यक्ष बंशीधर भगत, प्रदेश के संसदीय कार्य मंत्री मदन कौशिक तथा कई विधायक मौजूद रहे।
नामांकन के बाद, बंसल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तथा पूरे संसदीय बोर्ड का आभार व्यक्त किया। पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने सोमवार को बंसल के नाम की घोषणा की थी। प्रदेश में 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष बंसल को उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त है।
भाजपा में आने से पहले वह लंबे समय तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े रहे। कांग्रेस नेता राज बब्बर का 25 नवंबर को कार्यकाल पूरा होने से खाली हो रही राज्यसभा सीट पर 9 नवंबर को चुनाव हो रहा है। राज्य की 70 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के पास 57 विधायक हैं और इसे देखते हुए इस सीट पर बंसल का चुना जाना तय माना जा रहा है।