ब्रेकिंग:

उत्तराखंड अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग में 158 पदों पर भर्तियां

उत्तराखंड अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग (UKSSSC) विभिन्न विभागों में समूह ‘ग’ के अंतरगत आशुलिपिक/निजी सहायक के 158 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं।

भर्ती विज्ञापन के अनुसार रिक्तियों की संख्या घटाई या बढ़ाई जा सकती है। रोजगार की तलाश कर रहे योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट पर जाकर 14-09-2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों को सलाह है कि आवेदन करने पूर्व पूरा भर्ती विज्ञापन/भर्ती नोटिफकेशन जरूरी पढ़ें।


भर्ती की महत्वपूर्ण तिथियां- 
विज्ञापन प्रकाशन की तिथि – 27-07-2020
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि – 31-07-2020
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 14-09-2020
परीक्षा शुल्क नेट बैंकिंग/डेबिट कार्ड से जमा कराने की अंतिम तिथि-16-09-2020

लिखित परीक्षा की अनुमानित तिथि – दिसंबर 2020

पदों की संख्या – 158

शैक्षिक योग्यता – उम्मीदवार को यूपी बोर्ड या उत्तराखंड बोर्ड से इंटरमीडिएट या सरकार द्वारा घोषित उसके समकक्ष परीक्षा पास होना अनिवार्य है। (अधिक जानकारी के लिए नोटिफकेशन पढ़ें)

आयोग के भर्ती नोटिफकेशन के अनुसार अभ्यर्थियों को वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) अनिवार्य कर दिया गया है। ओटीआर में भरी गई सूचना आवेदन पत्र का भाग बनेगा। इसलिए आवेदन से पूर्व ओटीआर भरते वक्त आवेदक को बहुत ही सावधानी से रजिस्ट्रेशन कराना होगा। ओटीआर में किसी भी प्रकार की सहायता के लिए टोल फ्री नंबर- 6399990138/139/140/141 पर संपर्क कर सकते हैं।

इस भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया दो चरणों में होगी। पहले चरण में लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों के लिए मेरिट के आधार पर टंकण परीक्षा एवं आशुलेखन परीक्षा होगी।


परीक्षा का प्रकार – आयोग के अनुसार, उपयुक्त अभ्यर्थियों की परीक्षा बहुविकल्पीय होगी जो ऑफलाइन या ऑनलाइन मोड से कराई जाएगी।


भर्ती नोटिफकेशन ->UK SSSC Recruitment 2020 Notification

वेबसाइट – https://sssc.uk.gov.in/

ऐसे करें आवेदन 
उम्मीदवार www.sssc.uk.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। फॉर्म और ओटीआर भरने के लिए सीएससी में भी इस बार सुविधा उपलब्ध होगी। किसी भी तरह की दिक्कत होने पर आवेदनकर्ता आयोग की मेल आईडी chyanayog@gmail.com पर मेल कर सकते हैं। साथ ही मोबाइल नंबर 6399990138, 139, 140, 141 पर कॉल कर समस्या का समाधान पा सकते हैं।

Loading...

Check Also

ग्रामोदय विश्वविद्यालय का 12वां दीक्षांत समारोह संपन्न, आकर्षण का केन्द्र रही दीक्षांत शोभा यात्रा

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, चित्रकूट : महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय का 12वां दीक्षांत समारोह …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com