मुंबई। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बैंक शेयरों में बिकवाली के बीच मानक सूचकांक-बीएसई सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 105 अंक टूटकर बंद हुआ। यह लगातार दूसरा दिन है, जब बाजार नुकसान में रहा। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स में 700 अंक से अधिक का उतार-चढ़ाव आया।
अंत में यह 104.67 अंक यानी 0.18 प्रतिशत टूटकर 57,892 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 17.60 अंक यानी 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,304.60 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में गिरावट का प्रमुख कारण आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और इंडसइंड बैंक की अगुवाई में अन्य बैंक शेयरों में बिकवाली है।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 नुकसान में रहे। दूसरी तरफ, सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली एचडीएफसी और आरआईएल के शेयर 1.71 प्रतिशत तक मजबूत हुए। अमेरिकी शेयर बाजार वॉल स्ट्रीट में तेजी से एशिया के अन्य बाजार बढ़त में रहे। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीति निर्माताओं ने संकेत दिया कि वे मुद्रास्फीति को लेकर निर्णायक कदम उठाने को तैयार हैं लेकिन उन्होंने नीतिगत दर बढ़ाने को लेकर कोई स्पष्ट लक्ष्य नहीं रखा है।
इस बीच, वैश्विक कच्चा तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.86 प्रतिशत घटकर 93.99 डॉलर प्रति बैरल रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को 1,890.96 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।