भोपाल। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज अपनी तीन दिवसीय मध्यप्रदेश यात्रा के अंतिम दिन सख्त सुरक्षा प्रबंधों के बीच उज्जैन पहुंचे। कोविंद की उज्जैन में भव्य अगवानी की गयी।
बतादें कि राष्ट्रपति कोविंद सुबह लगभग साढ़े आठ बजे हेलीकॉप्टर से भोपाल से उज्जैन के लिए रवाना हुए थे। उनके साथ राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उज्जैन पहुंचे हैं। राष्ट्रपति 27 मई की देर शाम भोपाल पहुंचे थे और वे राजभवन में रुके हुए थे।
शनिवार को उन्होंने भोपाल में दो कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और रात्रिविश्राम के बाद सुबह भोपाल से उज्जैन के लिए रवाना हुए। राष्ट्रपति उज्जैन में महाकाल मंदिर के दर्शन और पूजन के अलावा आयुर्वेद से संबंधित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और शाम को इंदौर होते हुए विशेष विमान से दिल्ली रवाना हो जाएंगे।