राहुल यादव, लखनऊ ।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी ने 69 हजार शिक्षक भर्ती से जुड़े प्रतियोगी छात्र-छात्राओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बातचीत कीं।
यूपी कांग्रेस मीडिया संयोजक ललन कुमार ने बताया प्रतियोगी छात्र छात्राओं ने महासचिव से तमाम बिंदुओं पर अपना पक्ष साझा करते हुए कहा कि इस भर्ती प्रक्रिया में उनके साथ बहुत अन्याय हुआ है।
महासचिव प्रियंका गांधी ने उनको भरोसा दिलाते हुए कहा कि हम इस न्याय की लड़ाई में प्रतियोगी छात्र-छात्राओ के साथ खड़े हैं।