ब्रेकिंग:

इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने UPPCL AE Exam 2019 की गड़बड़ी पर मांगा जवाब

अशाेेेक यादव, लखनऊ। इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन लि० द्वारा आयोजित सहायक अभियंता परीक्षा 2019 में गड़बड़ी के संबंध में उमेश मंगल द्वारा दायर याचिका पर 10 दिनों में जवाब माँगा है।

जस्टिस अब्दुल मोईन की बेंच ने यह आदेश याची की अधिवक्ता डॉ नूतन ठाकुर तथा शासकीय अधिवक्ता को सुनने के बाद दिया। नूतन ने कोर्ट को बताया कि इस परीक्षा में 200 अंक की लिखित और 25 अंक का इंटरव्यू था, जिसमे अभ्यर्थियों के अंक गोपनीय रखे गए।


आरटीआई से प्राप्त सूचना के अनुसार उमेश मंगल को लिखित परीक्षा में 154.3454 व इंटरव्यू में मात्र 3.1250 अंक मिले जबकि उसका चयन यूपीएससी द्वारा आयोजित इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस में भी हो चुका है।

एक अभ्यर्थी वीरेंद्र कुमार सिंह को लिखित परीक्षा में सर्वाधिक 158.1900 अंक और इंटरव्यू में शून्य अंक दिया गया। इसी प्रकार तमाम अन्य अभ्यर्थियों को लिखित में काफी अच्छे अंक के बाद भी इंटरव्यू में काफी कम अंक मिले और उनका चयन बहुत कम अंक से रह गया। अतः कोर्ट से दुबारा इंटरव्यू लेकर परिणाम घोषित करने की प्रार्थना की गयी है।

Loading...

Check Also

’विशेष नौकायन अभियान के लिए तैयार नेवल एन.सी.सी कैडेट’

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : लखनऊ के नौसेना एन.सी.सी कैडेट 21 अक्टूबर से 29 …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com