लखनऊ। इरफान पठान (31 गेंद पर 57 रन, 6 चौके, 3 छक्के) की नाबाद आतिशी पारी के अलावा मोहम्मद कैफ के 45 गेंदों पर बनाए गए 46 रनों की बदौलत इंडिया लीजेंड्स ने वर्ल्ड रोड सेफ्टी टी20 वर्ल्ड सीरीज में श्रीलंका लीजेंड्स को 5 विकेट से हरा दिया।
कप्तान सचिन तेंडुलकर की अगुवाई में उतरी इंडिया लीजेंड्स ने बेहतरीन बल्लेबाजी से दर्शकों को रोमांचित कर डाला। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 138 रन बनाए।
तिलकरत्ने दिलशान ने 23 गेंदों पर 23, कपुगेदरा ने 17 गेंदों पर 23 रन और कालुवितरणा ने 25 गेंदों पर 21 रन की पारी खेली। इंडिया लीजेंड्स की तरफ से मुनाफ पटेल ने 4 ओवर में 19 रन देकर 4 विकेट लिए। इसके अलावा इरफान पठान, जहीर खान, मनप्रीत गोनी और संजय बांगर को 1-1 विकेट मिले।