अशाेेेक यादव, लखनऊ। वैश्विक महामारी के बीच आज पूरे देश में 10वीं का मुहर्रम मनाया जा रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश भर के मुस्लिम समुदाय को अपना पैगाम भेजा है।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, आज हम इमाम हुसैन (अ.स.) को बलिदान को याद कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा, इमाम हुसैन के लिए सच्चाई और न्याय के मूल्यों से ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ भी नहीं था।
समानता और निष्पक्षता को लेकर उनके प्रयास उल्लेखनीय हैं। जो आज भी लोगों को ताकत देता है।
बता दें कि हर साल मुहर्रम की 10वीं तारीख पर मुस्लिम अजादारों द्वारा यौम-ए-आशूरा का जुलूस निकाला जाता है।
लेकिन इस बार कोविड-19 के चलते किसी तरह का जुलूस नहीं निकाला जा रहा है। पांच लोगों के साथ ऑनलाइन मजालिस और घर पर ही मातम और ताजिया रखने की इजाजत दी गयी है।