पूर्वी अफ्रीकी देश इथोपिया के पश्चिमी बेनीशांगुल-गुमुज प्रांत में कुछ अज्ञात बंदूकधारियों के हमले में 90 से अधिक लोगों की मौत हो गयी। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक बेकुजी कीबेले, बुलेन वीरेडा और मेटेकल क्षेत्र में रिहायशी इलाकों में बुधवार को हमलावरों ने उस समय हमला किया , जब लोग अपने घरों में सो रहे थे।
नेशनल अदीस स्टैंडर्ड न्यूज पत्रिका ने एक प्रत्यक्षदर्शी के हवाले से कहा, “ लोगों की हत्याएं की गयीं और उनके घरों को लूटा गया।” एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि इलाके के निवासियों ने पुलिस को हमले के संबंध में जानकारी दी थी लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले हमलावर वहां से भाग चुके थे।
गौरतलब है कि इथोपिया के पश्चिमी क्षेत्र में कई जनजातीय समूह निवास करते हैं। यहां अम्हारा समुदाय के लोगों को हमलावर अपना निशाना बनाते हैं। इथोपिया के मानवाधिकार आयोग ने हमले की पुष्टि की और इसकी जांच की मांग की है।