ताखा । भारतीय जनता पार्टी के इटावा जनपद के जिलाध्यक्ष अजय प्रताप धाकरे के बनने के बाद लम्बे समय तक मंथन विचार विमर्श के बाद आज जिला कार्य समिति की घोषणा की गई। जिला कार्य समिति की घोषणा होने के बाद लोगो का बधाइयां देने का तांता लगा हुआ है। जिला कार्यसमिति में ताखा को भी प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया गया है। ब्लॉक ताखा के ग्राम पंचायत मोहरी के पूर्व मण्डल अध्यक्ष के पुत्र एवम पूर्व जिला संयोजक प्रशांत मिश्रा उर्फ अनुराग जी को जिला कार्य समिति में जिला मीडिया सम्पर्क प्रमुख का पद दिया गया है। प्रशांत मिश्रा से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो स्थान दिया है उसे वे पूरी लगन वा निष्ठा से पूरा निभाएंगे। साथ ही साथ ताखा क्षेत्र की जन समस्याओं को जिला कमेटी के सामने रखेंगे।
इटावा जिला कार्य समिति घोषित
Loading...