भारतीय सेना की महिला मिलिट्री पुलिस में सिपाही (जीडी) के पद पर 99 वैकेंसी निकली हैं। इन पदों के लिए महिला उम्मीदवार 31 अगस्त तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकती हैं। भर्ती रैली अंबाला, लखनऊ, जबलपुर, बेंगलुरु, शिलॉन्ग, पुणे में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड रजिस्टर्ड ईमेल से भेजे जाएंगे। एडमिट कार्ड में दिए गए स्थान और समय पर उम्मीदवारों को पहुंचना होगा।
आयु
17 ½ – 21 वर्ष । यानी उम्मीदवार का जन्म 01 अक्टूबर 1999 से 01 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो।
उम्मीदवार की कद-काठी
लंबाई – कम से कम 152 सेमी.
शैक्षणिक योग्यता
कम से कम 45 मार्क्स मार्क्स के साथ 10वीं पास
आवेदनों को किया जाएगा शॉर्टलिस्ट
आवेदकों के 10वीं के मार्क्स के आधार पर उन्हें शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके लिए एक कटऑफ भी जारी होगी। एक जैसे नंबर होने पर अधिक आयु वाले को बुलाया जाएगा।
फिजिकल टेस्ट
1.6 किमी की दौड़
10 फीट लंबी कूद
3 फीट ऊंची कूद
लिखित परीक्षा