ब्रेकिंग:

आश्रम 3 के आते ही प्रकाश झा ने शेयर किया Season 4 का टीजर, फिर खुलेगा बाबा निराला का दरबार

मुंबई। आज वेब सीरीज आश्रम 3 रिलीज हो गई है। सीरीज का क्रेज फैंस में देखने को मिल रहा है। तीसरे सीजन के आते ही प्रकाश झा ने चौथे सीरीज की एक झलक फैंस के साथ शेयर की है। इस नये टीजर में कई गहरे राज सामने आएंगे। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

एमएक्स प्लेयर ने अपने इंस्टाग्राम पर आश्रम 4 का टीजर जारी कर दिया है। इसके टीजर के साथ कैप्शन में लिखा है कि बाबा अंतर्यामी है। वो आपके मन की बातें जानते है। इसलिए आश्रम 3 के एपिसोड के साथ आश्रम 4 की एक झलक भी साथ लाए है।

आश्रम 4 के टीजर में बाबा निराला के पास फिर से पम्मी आ जाती है। भोपा सिंह पम्मी को बाबा जी से दूर रहने के लिए धमकी देता दिख रहा है। अब पम्मी किस मकसद से वापस आई है, इसका राज तो अगले सीजन में खुलेगा।

Loading...

Check Also

तथाचार्य के धूर्त व्यवहार से लेकर वेंकन्ना की सादगी तक, ‘तेनाली रामा’ में पंकज बेरी की है दोहरी भूमिका

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : लोकप्रिय ऐतिहासिक ड्रामा तेनाली रामा अपनी चतुराईपूर्ण कहानी और प्रतिष्ठित …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com