ब्रेकिंग:

आलिया को कम्प्यूडॉन जूनियर चैम्पियनशिप में नेशनल लेवल पर प्रथम रैंक

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, स्टेशन रोड कैम्पस की कक्षा-8 की मेधावी छात्रा आलिया रियाज ने अखिल भारतीय कम्प्यूटर प्रतियोगिता ‘कम्प्यूडॉन जूनियर चैम्पियनशिप’ में ऑल इण्डिया प्रथम रैंक अर्जित कर इण्डिया चैम्पियन होने का गौरव प्राप्त किया है और लखनऊ का नाम सारे देश में रोशन किया है। इसी प्रतियोगिता में सी.एम.एस. स्टेशन रोड के ही कक्षा-7 के छात्र उद्भव तिवारी ने ऑल इण्डिया द्वितीय रैंक अर्जित अपने मेधात्व व कम्प्यूटर ज्ञान का परचम फहराया है। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने सी.एम.एस. के इन दोनों होनहार छात्रों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। सी.एम.एस. छात्रों ने लगातार तीसरी बार कम्प्यूडॉन जूनियर चैम्पियनशिप अपने नाम की है। यह अखिल भारतीय प्रतियोगिता साइबर लर्निंग इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड के तत्वावधान में माइक्रोसाफ्ट डिजिटल लिट्रेसी स्टैण्डर्ड 4.0 पर आयोजित हुई, जिसमें देश के 10 राज्यों के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के हजारों छात्रों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के फाइनल राउण्ड में कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. के इन होनहार छात्रों ने नेशनल लेवल पर क्रमशः प्रथम व द्वितीय रैंक अर्जित कर सिद्ध कर दिया है कि आगे चलकर ये मेधावी छात्र अपने ज्ञान व मेधात्व के दम पर भारत का गौरव पूरे विश्व में बढ़ायेंगे। वैज्ञानिक युग के महत्व को स्वीकारते हुए सी.एम.एस. अपने छात्रों का दृष्टिकोण वैज्ञानिक एवं विश्वव्यापी बनाने के उद्देश्य से जोरदार प्रयास कर रहा है, साथ ही छात्रों को उनकी रूचि के क्षेत्रों में लगातार प्रोत्साहन व मार्गदर्शन प्रदान कर रहा है। यही कारण है कि सी.एम.एस. छात्र विभिन्न राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उच्च सफलता अर्जित कर नये नये कीर्तिमान गढ़ रहे हैं।

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com