अशाेेेक यादव, लखनऊ। कांग्रेस ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जो आर्थिक पैकज घोषित किया है उसमें सामान्य आदमी की अनदेखी हुई है और देश का गरीब, किसान, कामगार, मज़दूर, श्रमिक इस घोषणा से निराश है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व वित्त मंत्री पी चिदम्बरम तथा पार्टी संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बुधवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मोदी ने मंगलवार देर रात कोरोना संकट के बीच 20 लाख करोड़ रुपये का पैकेज देने की घोषणा की है, लेकिन इसमें आम आदमी के लिए कोई मदद नहीं है।
इस पैकेज में गरीब, मज़दूर, अपने घर लौटने के लिए परेशान प्रवासी मज़दूरों और अन्य कामगारों को कुछ नही दिया है। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा संकट काम नही होने के कारण पैदल अपने घर जाने को विवश प्रवासी श्रमिको का है।
जिनको घर भेजने, भोजन देने तथा उनके खातों में नकद राशि जमा करने पर विचार नही किया गया है। इस पैकेज में इस तबके के हिस्से कुछ नहीं गया है।
किसान का और बुरा हाल है क्योंकि उसको एक तरफ बेमौसमी बारिश से आसमान रुला रहा है और दूसरी तरफ सरकार उनकी अनदेखी कर रही है। कांग्रेस नेताओं ने छोटे, लघु एवं मझौले उद्योगो के लिए आर्थिक पैकेज देने जा स्वागत किया।
लेकिन कहा कि देश मे छह करोड़ 30 लाख छोटे लघु मध्यम उद्योग है जिनमें सिर्फ 545 लाख को ही लाभ दिया गया है। उनका कहना था कि उनके लिए कर्ज लेने का रास्ता तो खोल दिया है लेकिन उनके काम को गति कैसे मिले इसका कोई प्रयास नही हुआ है।