अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव में प्रतापगढ़ जिले की रामपुर खास सीट से निर्वाचित विधायक आराधना मिश्रा एक बार फिर कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता बनी हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने रविवार को विधायक को भेजे गए पत्र में सूचित किया है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उन्हें उत्तर प्रदेश कांग्रेस विधान मंडल दल का नेता नियुक्त किया है।
साल 2017 में अजय कुमार लल्लू को कांग्रेस विधान मंडल दल का नेता बनाया गया था, लेकिन उन्हें बाद में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्त किए जाने के बाद आराधना मिश्रा को यह जिम्मेदारी सौंपी गई।
इस बार अजय कुमार लल्लू अपनी परंपरागत सीट कुशीनगर जिले की तमकुहीराज से चुनाव में भाजपा के डॉ। असीम कुमार से हार गए। बाद में उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के पद से भी इस्तीफा दे दिया।
इस बार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को सिर्फ दो सीटें मिलीं, जिनमें प्रतापगढ़ की रामपुर खास सीट से आराधना पुन: चुनकर आई हैं, जबकि महराजगंज जिले की फरेंदा सीट से जीते वीरेंद्र चौधरी कांग्रेस के दूसरे विधायक हैं। चौधरी ने पहली बार चुनाव जीता है, जबकि आराधना तीसरी बार विधायक निर्वाचित हुई हैं।
आराधना के पिता प्रमोद तिवारी भी कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता रहे थे और 1980 से 2012 तक वह रामपुर खास सीट से लगातार चुनाव जीतते आए थे। साल 2013 में तिवारी के राज्यसभा में जाने के बाद कांग्रेस ने आराधना को यूपी चुनाव में प्रत्याशी बनाया और वह अपने पिता की परंपरागत सीट जीतने में कामयाब रहीं हैं।