मुंबई। बॉलीवुड में चर्चा है कि आमिर खान निर्देशक आर.एस. प्रसन्ना के साथ मिलकर एक फिल्म बनाने जा रहे हैं जो स्पैनिश फिल्म ‘कम्पेनियन्स’ की रीमेक होगी। इस फिल्म को सोनी इंडिया की ओर से प्रोड्यूस किया जाएगा।
आमिर खान ने इस बारे में पूछे जाने पर बताया कि यह फिल्म अभी प्लानिंग स्टेज पर है। जब फिल्म की प्लानिंग पूरी हो जाएगी तो वह खुद इसका ऐलान करेंगे।
आमिर खान ने बताया कि मैंने अभी तक इस फिल्म का ऐलान नहीं किया है, आप लोगों को इसके बारे में कैसे पता है? अभी यह फिल्म प्लानिंग स्टेज पर है। जब इसकी प्लानिंग पूरी हो जाएगी, तो मैं खुद इसका ऐलान कर दूंगा। इस फिल्म के बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।
आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी। इस फिल्म में आमिर खान, करीना कपूर खान के साथ नजर आयेंगे। फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गम्प’ का ऑफिशियल रीमेक है। आमिर इस फिल्म में ‘लाल सिंह चड्ढा’ का रोल प्ले कर रहे हैं।