बहुजन समाज पार्टी के एक विधायक द्वारा ‘कीड़ा’ बताए जाने पर आप सांसद संजय सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। आप सांसद ने बसपा को भाजपा की ‘बी टीम’ बताते हुए कहा, उन पर ऐसे हमले इसलिए हो रहे हैं।
क्योंकि वह यूपी में ब्राह्मणों, दलितों पर हो रहे जुल्म के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। संजय सिंह ने कहा कि यूपी में बसपा, भाजपा की टीम की तरह काम कर रही है। सरकार के खिलाफ बोलने पर हमें गाली दी जा रही है। फर्जी मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं।
रविवार को आप सांसद ने एक ट्विटर पर बसपा सुप्रीमो मायावती को संबोधित करते हुए कहा, बहन जी! मैं आहत हूं।
ब्राह्मणों की हत्या दलितों, पिछड़ों पर हो रहे अत्याचार का मुद्दा उठाने पर सीएम योगी मुझे गालियां दें, एफआईआर कराएं और बसपा उनके साथ मिलकर मुझे कीड़ा बताए। मेरा कसूर क्या है? क्या ब्राह्मणों और बहुजन समाज का मुद्दा उठाना गुनाह है?
बता दें कि शनिवार को बलिया के रसड़ा से बसपा विधायक उमाशंकर सिंह ने आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को राजनीति का कीड़ा बताया। इससे पहले हाल ही में संपन्न हुए यूपी विधानसभा के मानसून सत्र में सीएम योगी ने बिना नाम लिए आप सांसद को ’नमूना’ बताया था।