
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : दिल्ली नगर निगम के परिणाम सामने आ चुके हैं। आम आदमी पार्टी ने 15 साल बाद एमसीडी से बीजेपी को उखाड़ फेंका है। आप दिल्ली नगर निगम में 250 में से 134 सीटें जीतकर बीजेपी से सत्ता छीन ली। बीजेपी 104 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर रही। दिल्ली नगर निगम के चुनाव में बीजेपी के 10 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई, जबकि आम आदमी पार्टी (आप) के तीन उम्मीदवार अपनी जमानत नहीं बचा सके। कांग्रेस को सबसे बड़ा नुकसान हुआ क्योंकि उसके 188 उम्मीदवारों की जमानत राशि जब्त कर ली गई।
चुनाव लड़ने वाले प्रत्येक उम्मीदवार को चुनाव आयोग के पास एक निश्चित राशि जमा करनी होती है। यह सुनिश्चित करने के लिए है कि केवल गंभीर उम्मीदवार ही किसी भी चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करें। जब कोई उम्मीदवार अपने निर्वाचन क्षेत्र में डाले गए वैध मतों का कम से कम छठा भाग प्राप्त करने में विफल रहता है, तो उसकी जमानत जब्त हो जाती है।
मटिया महल विधानसभा से आप के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले आले मुहम्मद इकबाल 17,134 मतों के अंतर से जीते। इकबाल ने कांग्रेस के मोहम्मद हामिद को हराया। चितरंजन पार्क में आप के आशु ठाकुर ने महज 44 मतों से चुनाव जीत लिया। 57,500 से अधिक लोगों ने ‘इनमें से कोई नहीं’ या नोटा का विकल्प चुना।