नई दिल्ली। पंजाब में मिली बड़ी जीत के बाद आम आदमी पार्टी ने बड़े ऐलान शुरू कर दिए हैं। इसी बीच आज दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के विधायकों के साथ वर्चुअल मीटिंग की। इस मीटिंग में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और AAP नेता राघव चड्ढा भी मौजूद रहें।
मीटिंग के दौरान केजरीवाल ने मान के काम की सराहना करते हुए कहा कि, भगवंत मान ने 16 तारीख को शपथ ली, 3 दिनों में ही लोगों को काम करके दिखाया। पुराने मंत्रियों की सुरक्षा हटाकर उसे जनता के लिए लगाया गया। अक्टूबर में फसलें बर्बाद हुई थी, उसका मुआवज़ा किसानों के ज़िलों में पहुंच गया, 3-4 दिनों में किसानों को उसका चेक मिलेगा।
वहीं आप विधायकों से वर्चुअल मीटिंग में बात करते हुए AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में एंटी करप्शन हेल्पलाइन शुरू की गई और साथ ही 25,000 नौकरियों का ऐलान किया गया है। इससे लोगों की हमसे उम्मीद अब विश्वास में बदलती जा रही है। साथ ही केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, एक तरफ भगवंत मान ने शपथ भी ले ली उनके द्वारा काम भी शुरू हो गए वहीं दूसरी तरफ भाजपा जो 4 राज्यों में जीती थी उनसे सरकार तक नहीं बन पाई है। अभी उनके लड़ाई झगड़े ही चल रहे हैं।