सौरभ वार्ष्णेय, मथुरा: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि के चलते शुक्रवार (10 अप्रैल) को चिकित्सा संसाधनों और आपात स्थिति की समीक्षा हेतु जनपद मथुरा की छाता तहसील मुख्यालय पर उप जिलाधिकारी छाता ने सभी विभागों के सक्षम अधिकारियों व कर्मचारियों की एक आवश्यक बैठक ली।
इस बैठक में उन्होंने सभी अधीनस्थों के साथ राज्य सरकार द्वारा जारी आवश्यक दिशा निर्देशों को साझा करते हुए आगामी किसी भी परिस्थिति से निपटने और उसके लिए तैयार रहने के दिशा निर्देश दिए।
तहसील मुख्यालय स्थित सभागार में हुई इस बैठक में उप जिलाधिकारी छाता डॉ सुरेश कुमार के साथ पुलिस क्षेत्राधिकारी जगदीश कालीरमन, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमित कश्यप एवं ग्राम विकास अधिकारी विजय अग्रवाल सहित सभी नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी तथा एडीओ पंचायत एवं सभी राजस्व कर्मी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस बैठक में उप जिलाधिकारी डॉ सुरेश कुमार ने सभी अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों को राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप नोबेल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने तथा किसी भी आपातकालीन स्थिति से तैयार रहने हेतु जारी किए गए आवश्यक दिशा निर्देशों से अवगत कराया।
वहीं, उपजिलाधिकारी छाता डॉ. सुरेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि छाता तहसील प्रशासन द्वारा किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। वहीं कोरोना संक्रमण को देखते हुए भी क्षेत्र में दो क्वॉरेंटाइन सेंटर स्थापित किए गए हैं।
वहीं, पुलिस क्षेत्राधिकारी छाता जगदीश कालीरमन ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बीते दिनों जारी किए गए एपिडेमिक एक्ट के शासनादेश को क्षेत्र में प्रभावी किए जाने संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए इस शासनादेश का क्षेत्र में सख्ती से पालन कराया जाएगा जिसके लिए क्षेत्र के सभी थानों व चौकियों में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।