ब्रेकिंग:

आधार प्रमाणीकरण में अच्छा कार्य करने वाले जिला समाज कल्याण अधिकारियों को मिला प्रशंसा पत्र

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत 56 लाख पेंशनरों के आधार प्रमाणीकरण के उपरान्त लाभार्थियों को पेंशन की धनराशि रू0 1,000/- प्रतिमाह की दर से त्रैमासिक आधार पर प्रथम किश्त की धनराशि रू0 3,000/- समाज कल्याण विभाग द्वारा डी0बी0टी0 के माध्यम से लाभार्थियों के खातों में सीधे प्रेषित की जा रही है, जिसमें आधार प्रमाणीकरण में अच्छा कार्य करने वाले जनपदों के जिला समाज कल्याण अधिकारियों को राकेश कुमार, निदेशक, समाज कल्याण विभाग द्वारा सराहना करते हुए जनपद फिरोजाबाद (85.24%), बिजनौर (78.34%), कौशाम्बी (75.62%), हापुड (74.75%), मिर्जापुर (73.75%), चन्दौली (73.07%), एटा (73.04%), बदायूँ (72.99%), फर्रूखाबाद (72.65%) एवं मुजफ्फरनगर (72.37%) को प्रशंसा पत्र प्रेषित किया गया है। उत्तर प्रदेश के 75 जनपदों में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले उपरोक्त 10 जनपदों से यह अपेक्षा भी की गयी है कि उत्तरोत्तर प्रगति करते हुए 25 सितम्बर, 2022 तक शत-प्रतिशत लाभार्थियों का आधार प्रमाणीकरण जनपदों द्वारा करा लिया जाय।

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com