ब्रेकिंग:

‘आत्मनिर्भर भारत’ के लिए कृषि आधारित ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती जरूरी: गडकरी

सोनीपत। केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बृहस्पतिवार को कहा कि कृषि आधारित ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती से भारत आत्मनिर्भर बनेगा। गडकरी ने राजीव गांधी एजुकेशन सिटी राई स्थित व‌र्ल्ड यूनिवर्सिटी आफ डिजाइन (डब्ल्यूयूडी) के पहले दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती की दिशा में शोध और नवीनतम तकनीकों के साथ कार्य करने चाहिए।

उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे इसके लिए नवाचार को बढ़ावा दें। गडकरी ने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे नौकरी मांगने वालों की बजाय नौकरी उपलब्ध कराने वाले बनें और इसके लिए उन्हें उद्यमिता को अपनाना होगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए विद्यार्थी अपनी निर्णय क्षमता को विकसित करें। उन्होंने कहा कि जोखिम उठाकर आगे बढऩे से सफलता अवश्य मिलेगी।

उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे सामाजिक-आर्थिक राष्ट्रीय स्थिति का अध्ययन करते हुए नव निर्माण के प्रतिभागी बनें। मंत्री ने बताया कि वह हरित हाइड्रोजन से चलने वाली गाड़ी का प्रयोग करते हैं जो आज की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि वह 100 प्रतिशत बायो एथेनॉल पर चलने वाली गाड़ी लाने के लिए प्रयासरत हैं।

गडकरी ने इस दौरान डिग्री हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि उनका प्रयास रहता है कि वह युवा पीढ़ी के साथ समय व्यतीत करें, जिससे उन्हें नई चीजें सीखने को मिलती हैं। इसके पहले उन्होंने विश्वविद्यालय परिसर में लगाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।

Loading...

Check Also

रतन टाटा : एक बेमिसाल व्यक्तित्व, वास्तविक भारत रत्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : सुप्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा का बुधवार रात मुंबई के ब्रीच …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com