अमेरिका ने सूडान का नाम ‘आतंकवाद प्रायोजक देशों’ की सूची से बाहर कर दिया है तथा यह निर्णय साेमवार से लागू हो गया है। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने रविवार को इस आशय की अधिसूचना पर हस्ताक्षर किए।
दूतावास ने इस कदम के बारे में जानकारी साझा करते हुए अपने फेसबुक पेज पर लिखा, “45 दिनों की कांग्रेस की अधिसूचना अवधि समाप्त हो गई है और विदेश मंत्री ने सूडान को आतंकवाद प्रायोजक की सूची से बाहर रखने के लिए एक अधिसूचना पर हस्ताक्षर किए हैं जो आज की तारीख से प्रभावी है।”
अमेरिका और सूडान के बीच संबंधों के बेहतर होने के बीच ऐसी मीडिया रिपोर्टें सामने आयीं है कि सूडान के अमेरिका के प्रमुख सहयोगी इजरायल के साथ अपने संबंधों को सामान्य करने की संभावना है।
अगर ऐसा होता है तो संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और बहरीन के बाद सूडान ऐसा करने वाला एक और अरब राष्ट्र होगा। गौरतलब है कि पिछले हफ्ते, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जानकारी दी थी कि मोरक्को ने भी इजरायल के साथ संबंध सामान्य करने का फैसला किया है।