नई दिल्ली। प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर्स में 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को आज से कोविड-19 टीके की प्रिकॉशन डोज दी जाएगी। बता दें शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसका एलान किया था। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा था, 18 वर्ष से अधिक उम्र के ऐसे सभी लोग, जिन्हें टीके की दूसरी खुराक लगवाये 9 महीने हो गए हैं वो प्रिकॉशन डोज के योग्य होंगे।
वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी कहा कि 2.4 करोड़ प्रिकॉशन डोज हेल्थकेयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को लग चुकी है। जबकि 12-14 साल की उम्र के 45 प्रतिशत बच्चों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है।