अशाेक यादव, लखनऊ। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक आज उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ में लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। लखनऊ में आज तापमान 40 डिग्री सेंटीग्रेड से नीचे रहने का अनुमान है जबकि शुक्रवार को राजधानी में तापमान 41 डिग्री सेंटीग्रेड के आसपास रहा।
मौसम विभाग के मुताबिक लखनऊ और उससे सटे कानपुर और उन्नाव जनपद में आज हल्के बादल छाए रहेंगे। लखनऊ, कानपुर के अलावा आज उत्तर प्रदेश के बरेली, गोरखपुर, बलिया, वाराणसी जैसे जनपदों में भी बादल छाए रहेंगे।
वहीं औरैया, फतेहपुर और प्रयागराज जैसे जनपदों में भी हल्के बादल छाए रहेंगे। इसके अलावा पश्चिमी यूपी के मेरठ, आगरा जैसे जनपदों में आज तेज धूप रहेगी। इसके अलावा एनसीआर के इलाकों में भी तेज धूप देखने को मिलेगा।