अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से बुधवार को फिर से 12वीं का इंग्लिश पेपर आयोजित किया जाएगा। पेपर लीक होने के चलते कुछ जिलों में परीक्षा कैंसिल कर दी गई थी। यही परीक्षा आज फिर से यूपी के 24 जिलों में आयोजित की जा रही है।
आज परीक्षा सुबह 8 बजे से 11।15 बजे के बीच आयोजित होगी। ये परीक्षा 30 मार्च को आयोजित हुई थी जिसका पेपर लीक होने के शक में कुछ जिलों में एग्जाम कैंसिल कर दिया गया था।
इन जिलों में होगी परीक्षा
आगरा, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, बागपत, बदायूं, शाहजहांपुर, उन्नाव, सीतापुर, ललितपुर, महोबा, जालौन, चित्रकूट, अंबेडकरनगर, प्रतापगढ़, गोंडा, गोरखपुर, आजमगढ़, बलिया, वाराणसी, कानपुर देहात, एटा और शामली।