अशाेक यादव, लखनऊ। बुधवार को जिला अदालत में ज्ञानवापी मस्जिद विवाद से जुड़े दो बेहद अहम मामलों में सुनवाई होनी है। हालांकि बुधवार को वाराणसी के वकीलों ने हड़ताल का ऐलान किया है। ऐसे में आज ज्ञानवापी मस्जिद मामले में कोर्ट में होने वाली सुनवाई पर रोक लग गई है।
वकीलों के खिलाफ शासन के एक पत्र पर नाराजगी के चलते हड़ताल का फैसला लिया गया है। मामले में अधिवक्ताओं की ओर से कहा गया है कि आगे की रणनीति के लिए यूपी बार कौंसिल और बार कौंसिल ऑफ इंडिया के निर्देशानुसार पुन:बैठक कर निर्णय लिया जाएगा। ऐसे में पूरी संभावना है कि आज ज्ञानवापी मामले की सुनवाई नहीं हो सकेगी।