मणिपुर। मणिपुर में आज बीरेन सिंह दोपहर तीन बजे राज्य के सीएम पद की शपथ लेंगे। बता दें वह लगातार दूसरी बार मणिपुर के सीएम बनने जा रहे हैं। बीजेपी की ओर से केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर पहुंची निर्मला सीतारमण ने इस बात की घोषणा की थी कि बीरेन सिंह ही मणिपुर के मुख्यमंत्री पद पर बने रहेंगे।
बता दें, आज होने वाले शपथ ग्रहण के मौके पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होंगे। इसके अलावा कई बड़े नेता भी इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने जा रहे हैं।