ब्रेकिंग:

आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर गौरवपूर्ण विरासत के प्रति सदैव नतमस्तक रहने को हों संकल्पित- विराज सागर

लखनऊ। आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर पूरा देश गौरवांवित होकर गर्व की अनुभूति प्रकट कर रहा है,देशभक्ति से सभी सराबोर होकर आजादी के संग्राम के नायकों का नमन कर रहे है, उत्तरप्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन व बीबीडी ग्रुप की तरफ से सभी भारतीयों अमृत महोत्सव की हार्दिक बधाई।


बैडमिंटन एसोसिएशन के चेयरमैन व बीबीडी समूह के अध्यक्ष समाजसेवी विराज सागर दास ने बधाई देते हुए कहा कि भारत माँ का सम्मान ही हर हर भारतीय का अभिमान है,देश की आजादी के लिये लंबे चले स्वतंत्रता संग्राम में अनेक हुतात्माओ ने अपना सर्वस्व न्योछावर कर भारत माँ को गुलामी की जकड़न से आजाद कराकर हमे गर्व करने व खुली हवा में सांस लेने का अवसर दिया है जिसके लिये हम सब उनके प्रति कृतज्ञ होकर नमन करते है।


दास ने कहा कि राष्ट्र अपने पूर्वजों,नायकों की विरासत को निरंतर सहेज रहा है हम सब इस मौके पर संकल्प ले कि अपनी आजादी की रक्षा व उसके नायकों के गौरवपूर्ण विरासत के प्रति सदैव नतमस्तक रहने का प्रति हम संकल्पित रहेंगे।

Loading...

Check Also

भाकियू { टिकैत } के कार्यकर्ताओं ने तहसील अकबरपुर में तीन कृषि नीति विरोधी कानून की प्रतियां जलाई

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, कानपुर देहात : भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ताओं ने जिले …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com