अशाेक यादव, लखनऊ। बीते दिनों 27 महीने बाद सपा विधायक आजम खान सीतापुर जेल से बाहर आए हैं। लेकिन उसके बाद से ही वे अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। अब एक बार फिर उन्होंने एक बड़ा दावा किया है।
उत्तर प्रदेश की 18वीं विधानसभा का आज पहला बजट सत्र है। ऐसे में रामपुर से लखनऊ जाते समय आजम खान ने बताया कि मेरी जान को खतरा है, जेल में मुझे इंस्पेक्टर ने अंडर ग्राउंड रहने को कहा था, इनकाउंटर की धमकी दी थी, इसलिए पता नहीं मेरा सफर कहां तक है। दरअसल, आजम खान 10 बजे विधानसभा सदस्य पद की शपथ लेंगे।