ब्रेकिंग:

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर मजदूरों से भरी बेकाबू बस डिवाइडर से टकराकर पलटी, कई यात्री घायल

अशाेेेक यादव, लखनऊ। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर रविवार देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ। जिसमें दिल्ली के आनंद बिहार से मुजफ्फरपुर के लिए मजदूरों को लेकर रवाना हुई बस लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बिल्हौर थाना क्षेत्र के मोड़ के पास डिवाइडर से टकराकर पलट गई।

हादसे में दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। जिसमें से 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।

यह हादसा बिल्हौर थाना क्षेत्र के मकनपुर के पास की है। दिल्ली से लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस हाईवे पर आई बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। जिसके बाद चीख-पुकार मच गई। बताया जा रहा है, कि हादसा ड्राइवर के नींद आने से हुआ।

बस एक्सीडेंट की सूचना पर बिल्हौर थाना की पुलिस आनन-फानन में अधिकारी और स्वास्थ्य महकमे के लोग मौके पर पहुंच कर एंबुलेंस के माध्यम से सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया।

सभी मजदूर बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले हैं। ये सभी दिल्ली में फैक्ट्रियों में काम करने वाले मजदूर हैं, जो अपने संसाधनों से अपने प्रदेश और जनपदों के लिए दिल्ली से प्राइवेट बस करके निकले थे। घटना देर रात की थी इसलिए गंभीर घायलों को हैलट अस्पताल नहीं भेजा जा सका।

सुबह होते ही तीन गंभीर रूप से घायल श्रमिकों को कानपुर के हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को मौक़े पर पहुँच कर तत्काल यात्रियों की मदद के निर्देश दिए हैं।

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com