ब्रेकिंग:

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर अतिरिक्त वे साइड अमेनिटीज का होगा निर्माण

राहुल यादव, लखनऊ। शनिवार को यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी की अध्यक्षता में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर निर्मित की जाने वाली वे साइड अमेनिटीज व टायलेट ब्लाक्स तथा आगरा – लखनऊ एक्सप्रेसवे पर अतिरिक्त वे साइड अमेनिटीज की डिजाइन को लेकर मेसर्स आइडेक के साथ बैठक आयोजित की गयी । बैठक में मेसर्स आइडेक ने आगामी वे साइड अमेनिटीज को लेकर एक प्रस्तुतीकरण दिया । अवस्थी ने कहा कि इन दिनों पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहा है और अगले वर्ष इस एक्सप्रेसवे पर आम जनमानस के लिए यातायात शुरू करने की योजना है । अवस्थी ने इस बात पर बल दिया कि यातायात शुरू होने से पहले वे साइड अमेनिटीज पर सभी सुविधाएं यात्रियों के लिए उपलब्ध होनी चाहिए । उल्लेखनीय है कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर लगभग प्रति 50 किमी 0 पर एक वे साइड अमेनिटीज का पी.पी.पी. मॉडल पर निर्माण होना है ।  पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर कुल 8 जगहों पर उच्चस्तरीय वे साइड अमेनिटीज व टायलेट ब्लाक्स निर्मित किये जाएंगे व इन सभी वे साइड अमेनिटीज मे पीने के पानी व टॉयलेट की सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएंगी । इन वे साइड अमेनिटीज पर यात्रियों के ठहरने एवं जलपान के लिए उच्च गुणवत्ता की सुविधाएं सस्ती दरों पर उपलब्ध करायी जाएंगी। साथ ही एक्सप्रसवे पर यात्रियों के वाहनों की रिपेयरिंग की सुविधा व मेडिकल सुविधाएं भी उपलब्ध होगी । इसके अतिरिक्त अवस्थी ने बताया कि वे साइड पर फ्यूल स्टेशन को ऐसी जगह बनाया जाए जिससे कि सामान्य नागरिकों व ट्रक चालकों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े । इसके अतिरिक्त आगरा – लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भी अतिरिक्त वे साइड अमेनिटीज के निर्माण पर चर्चा हुयी । अभी आगरा – लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कुल 04 वे साइड अमेनिटीज निर्मित हैं।

Loading...

Check Also

राजपाल सिंह यादव पैतृक गांव सैफई में पंचतत्व में विलीन

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा जी श्री …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com