ब्रेकिंग:

आगरा के मेयर की बातों को सकारात्मक भाव से ले सरकार और तुरंत पूरी तरह से जनता को महामारी से बचाने का करे प्रयास

अशाेेेक यादव, लखनऊ। कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने कहा है कि उत्‍‍‍‍तर प्रदेश सरकार द्वारा आगरा के मेयर की बातों को सकारात्मक भाव से लेना और तुरंत पूरी तरह से जनता को महामारी से बचाने का प्रयास करना महत्वपूर्ण है।

उन्होंने रविवार को ट्वीट कर कहा है कि आगरा शहर में  हालात खराब है।

रोज नए मरीज निकल रहे हैं।

आगरा के मेयर का कहना है कि अगर सही प्रबंध नहीं हुआ तो मामला हाथ से निकल जाएगा।

कल भी मैंने इसी चीज को उठाया था। पारदर्शिता बहुत जरूरी है।

टेस्टिंग पर ध्यान देना जरूरी है।

कोरोना को रोकना है तो फोकस सही जानकारी और सही उपचार पर होना चाहिए।

आपको बता दें कि 21 अप्रैल को मेयर नवीन जैन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखकर जिले की हालत चिंता जताई थी।

मेयर ने लिखा था कि कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

यदि उचित प्रबंधन नहीं हुआ तो आगरा देश का वुहान बन सकता है।

उन्होंने जिला प्रशासन की कार्य शैली पर भी सवाल उठाए थे।

उन्होंने पत्र में कहा है कि स्थानीय प्रशासन स्थिति को नियंत्रित करने में नकारा साबित हुआ है।

उनका आरोप है कि जिला प्रशासन द्वारा शहर में बनाए गए हॉटस्पॉट और क्वारंटाइन सेंटर में कई-कई दिनों तक जांच नहीं हो पा रही है। इतना ही नहीं सरकारी अस्पतालों में कोरोना मरीजों को छोड़कर किसी अन्य मरीज का इलाज भी नहीं किया जा रहा है।

Loading...

Check Also

राजपाल सिंह यादव पैतृक गांव सैफई में पंचतत्व में विलीन

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा जी श्री …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com