लखनऊ। आगरा के छह मरीजों में कोरोना की पुष्टि की खबर से राजधानी में हड़कंप मच गया। दवा कारोबार में खलबली मच गई। अचानक बाजार से मास्क गायब हो गया। यूपी में 24 घंटे के भीतर करीब तीन लाख मास्क बिक गए।
थोक बाजार में तो मास्क की जबरदस्त किल्लत शुरू हो गई। वहीं फुटकर बाजार में मास्क की कीमत में तीन से चार गुना का इजाफा हो गया। इसी तरह सेनेटाइजर की भी कमी हो गई है।
यूपी में करीब एक लाख 28 हजार थोक व फुटकर दवा की दुकानें हैं। इनमें रोजाना करोड़ों रुपये के दवा व सर्जिकल आइटम का कारोबार है। 24 घंटे के बाद थोक व फुटकर दवा की दुकानों से मास्क व सेनेटाइजर गायब हो गया।
फुटकर दवा की दुकानों में बढ़ी जद्दोजहद के बाद मास्क मिल रहा है। लोहिया अस्पताल के पास खुले मेडिकल स्टोर में 90 रुपये वाला एन-95 मास्क 200 रुपये में बिक रहा है। दो से तीन रुपये कीमत वाला मास्क 20 से 25 रुपये में मिल रहा है।
बलरामपुर अस्पताल के पास मेडिकल स्टोर में 75 रुपये वाला मास्क 180 रुपये में बिक रहा है। सेनेटाइजर 80 रुपये वाला 120 रुपये में चोरी छिपे बिक रहे हैं।