ब्रेकिंग:

जील-2020 खेलकूद प्रतियोगिताओ के साथ शुरू

लखनऊ। गोमती नगर स्थित आई0आई0एल0एम0 एकेडमी ऑफ हायर लर्निग, के चार दिवसीय 13वें वार्षिकोत्सव ज़ील 2020 का आरम्भ दिनाक 12 फरवरी 2020 को खेलकूद प्रतियोगिताओं के साथ हो गया। कार्यक्रम में शहर के 50 से ज्यादा स्नातक, स्नात्तकोत्तर एवं प्रबंधन संस्थानों के छात्र पूर्ण उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं। संस्थान की निदेशक डा0 नायला रूश्दी ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम छात्रों में नेतृत्व क्षमता, सकारात्मक सोच तथा रचनात्मकता एवं प्रबन्धन के गुण विकसित करते हैं तथा उनके सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास में सहायक होते हैं। चार दिवसीय वार्षिकोत्सव जील 2020 के प्रथम दो दिनों दिनांक 12 व 13 फरवरी को विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताये जैसे वालीबाल, खोखो, बैडमिंटन, टेबिल टेनिस, शाटपुट, जैवलिन, एथलेटिक्स, बास्किटबॉल, शतरंज आदि विनय खण्ड स्थित मिनी स्टेडियम में आयोजित की जा रही हैं तथा अन्तिम दो दिनों दिनाक 14 व 15 फरवरी को सांस्कृतिक एवम शैक्षिक प्रतियोगितायें आई.आई.एल.एम. परिसर में आयोजित की जायेगी। कार्यक्रम की संयोजक डा0 शीतल शर्मा के अनुसार चार दिवसीय वार्षिकोत्सव ‘ज़ील’ एक उच्च स्तरीय कार्यक्रम है जिसके प्रति छात्रों का उत्साह हर वर्ष बढ़ता जा रहा है। इस वर्ष विभिन्न प्रतियोगिताओं में 50 से अधिक संस्थानो के छात्र भाग ले रहे है जिसमें National PG College, SMS College, Lucknow University, BBAU University, Shakuntala Mishra University, Modern Girls College, LPCPS, SRMU, IT College, CIPET प्रमुख हैं। ज़ील 2020 का प्रथम दिन उत्साह व उल्लास से भरपूर रहा, सभी प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का भरपुर प्रर्दशन किया। विभिन्न कालेजों से आये सभी प्रतिभागियों ने आई0आई०एल०एम० के छात्रों एवं फैक्लटी मैम्बर्स के कुशल प्रबंधन एवं सहयोग की प्रशंसा की। अन्य खेलकूद प्रतियोगिताओं जैसे वालीबाल, खोखो, बैडमिंटन, टेबिल टेनिस, शाटपुट, जैवलिन, एथलेटिक्स, आदि के प्रथम चरण के मुकाबले सम्पन्न हुए। सेमीफाइनल एवम फाइनल मुकाबले जील के दूसरे दिन दिनाक 13 फरवरी को खेले जायेगे जिससे विजेताओ का चयन होगा। इस वर्ष Zeal-2020 के प्रायोजकों में STH Infratech, Honda Cars, Union Bank, Extrodoc, Bejoy, Precious U, Bisleri, Tanishq आदि प्रमुख हैं। ज़ील 2020 के आउटडोर पार्टनर ओरिजिन एवं रेडियो पार्टनर Red FM 93.5 है। जील 2020 का समापन दिनांक 15 फरवरी को भव्य पुरस्कार वितरण समारोह के साथ होगा।

 

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com