ब्रेकिंग:

आईपीएल 2022 : सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का किया फैसला

पुणे। सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के 100वें आईपीएल मैच में मंगलवार को टॉस जीता और पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। दोनों टीमों के दरम्यान यह मैच पुणे के एमसीए स्टेडियम में हो रहा है। दोनों ही टीमें एक-एक बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी हैं।

इस बार राजस्थान की गेंदबाजी बहुत ही मजबूत नजर आ रही है। उनके पास रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल के रूप में दो धाकड़ स्पिनर मौजूद हैं। जो किसी भी बल्लेबाजी क्रम को धस्वत कर सकते हैं। वहीं, तेज गेंदबाजी में उनके पास ट्रेंट बोल्ट जैसा घातक हथियार है। बोल्ट विकेट के दोनों ही तरफ से स्विंग गेंदबाजी करने में माहिर प्लेयर हैं।

हैदराबाद की बल्लेबाजी में है गहराई

सनराइजर्स हैदराबाद ने 2016 में डेविड वॉर्नर की कप्तानी में जीता था। उसके बाद टीम खिताब की दहलीज तक नहीं पहुंच पाई है। 2018 में टीम उपविजेता रही थी। इस बार सनराइजर्स हैदराबाद की कमान केन विलियमसन के हाथों में है। उनके पार भुवनेश्वर कुमार जैसा गेंदबाज है, जो किसी भी बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर सकता है। इस बार सनराइजर्स हैदराबाद की बैटिंग बहुत ही मजबूत नजर आ रही है। उनके पास केन विलियमसन, निकोलस पूरन, राहुल त्रिपाठी और एडेम मार्करम जैसे धाकड़ बल्लेबाज मौजूद हैं।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

राजस्थान रॉयल्स : 1 यशस्वी जयसवाल, 2 जॉस बटलर, 3 देवदत्त पड़िक्कल, 4 संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), 5 शिमरन हेटमायर, 6 रियान पराग, 7 नाथन कोल्टर -नाइल, 8 रविचंद्रन अश्विन, 9 युज़वेंद्र चहल, 10 ट्रेंट बोल्ट, 11 प्रसिद्ध कृष्णा

सनराइज़र्स हैदराबाद : 1 राहुल त्रिपाठी, 2 अभिषेक शर्मा, 3 केन विलियमसन, 4 निकोलस पूरन (विकेटकीपर), 5 एडन मारक्रम, 6 अब्दुल समद, 7 वॉशिंगटन सुंदर, 8 रोमारियो शेफ़र्ड, 9 भुवनेश्वर कुमार, 10 टी नटराजन, 11 उमरान मलिक।

Loading...

Check Also

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय में विशाल योग कार्यक्रम संपन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / चित्रकूट : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com