ब्रेकिंग:

आईपीएल को लगा झटका, पिछले साल की तुलना में 33 प्रतिशत घटी व्यूवरशिप

नई दिल्ली। आईपीएल के 15वें सीजन के दूसरे हफ्ते टीवी व्यूवरशिप में बड़ी गिरावट दर्ज हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दूसरे हफ्ते की व्यूवरशिप में 33% की गिरावट देखी गई है। टीवी व्यूवरशिप आईपीएल की सबसे बड़ी प्रॉपर्टी मानी जाती है। यह बीसीसीआई के लिए झटका है। अहम बात यह है कि आईपीएल के मीडिया राइट्स का टेंडर निकाला गया है। उम्मीद है कि इसमें रिकॉर्ड कॉन्ट्रैक्ट मिलेगा। लेकिन, व्यूवरशिप कम होने से इस पर भी असर हो सकता है।

वहीं टेलीविजन व्यूवरशिप मॉनिटरिंग एजेंसी BARC की रिपोर्ट के अनुसार, आईपीएल व्यूवरशिप पहले हफ्ते की तुलना में 3.57 मिलियन की जगह 2.52 मिलियन ही रही। यह गिरावट पहले हफ्ते की ओवरऑल रीच 267 मिलियन से 14 फीसदी गिरकर 229 मिलियन तक पहुंच गई है। BARC के अनुसार वह ऐसे यूजर को काउंट करता है जिसने टीवी में आईपीएल को एक मिनट तक देखा हो। अब तक आईपीएल की व्यूवरशिप हर सीजन में पहले हफ्ते के साथ-साथ सीजन के अंत तक बरकरार रहती थी। मौजूदा आईपीएल के मुकाबले 26 मार्च से खेले जा रहे हैं।

आईपीएल के पिछले सीजन्स पर नजर डालें तो हर साल टीआरपी बढ़ती हुई दिखाई दी है। क्यों भारत में क्रिकेट को फॉलो करने वाले और पसंद करने वाले लोगों की संख्या काफी ज्यादा है। लेकिन, 33 प्रतिशत की गिरावट चिंताजनक है। अगर आईपीएल के शेड्यूल पर नजर डालें तो वह काफी सही नजर आता है। बीसीसीआई ने इसके शेड्यूल में डबल हेडर को वीकेंड पर रखा है।

Loading...

Check Also

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय में विशाल योग कार्यक्रम संपन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / चित्रकूट : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com