अशाेेेक यादव, लखनऊ। आंध्र प्रदेश के राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन ने शुक्रवार को एक ऐतिहासिक विधेयक को मंजूरी प्रदान करते हुए राज्य की तीन राजधानियाें के निर्माण के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी।
राज्यपाल ने अपने कानूनी विशेषज्ञों से सलाह लेने के बाद इस विधेयक को मंजूरी प्रदान कर दी। इसके अलावा राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण (सीआरडीए) को निरस्त करने वाले एक प्रस्ताव को भी मंजूर किया गया है।
राज्यपाल की ओर से मंजूरी मिलने के बाद अब मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली सरकार के लिए विशाखापत्तनम में कार्यकारी राजधानी, कुरनूल में न्यायिक राजधानी और अमरावती में विधायी राजधानी का निर्माण करने का रास्ता साफ हो गया है।