ब्रेकिंग:

आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा में एक निजी अस्पताल द्वारा एक होटल में चलाए जा रहे कोविड केयर सेंटर में आग लगने से सात लोगों की मौत

 आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा में रविवार सुबह एक निजी अस्पताल द्वारा एक होटल में चलाए जा रहे कोविड केयर सेंटर में आग लगने से सात लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने पहले कहा कि हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोगों को अस्पताल ले जाया गया।

बाद में चार और लोगों की मौत के साथ अब हादसे में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर सात हो गई है। मृतकों में दो महिलाएं शामिल हैं।

वहीं सेंटर के दो कर्मचारियों की हालत गंभीर है, ये लोग इमारत से निकलने के लिए पहली मंजिल से कूद गए थे। हादसे के समय होटल स्वर्णा पैलेस में 30 कोरोना रोगियों समेत 50 लोगों के होने की सूचना मिली थी।

शहर के पुलिस आयुक्त श्रीनिवास राव ने कहा, “आग सुबह करीब 5 बजे लगी। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, धुएं के कारण दम घुटने से सबसे ज्यादा जनहानि हुई है।”

दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। साथ ही सेंटर में भर्ती अन्य रोगियों को पास के अस्पतालों में शिफ्ट किया गया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि इमारत के ग्राउंड फ्लोर में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग पहली मंजिल तक पहुंच गई।

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने इस घटना पर दुख जताया है और जांच के आदेश दिए हैं। विजयवाड़ा पश्चिम विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले राज्य मंत्री वेल्लमपल्ली श्रीनिवास ने घटनास्थल का दौरा कर बचाव कार्यों की निगरानी की।

मंत्री ने कहा कि जांच के दौरान इस बात पर गौर किया जाएगा कि यह दुर्घटना थी या अस्पताल प्रबंधन की ओर से लापरवाही के कारण हादसा हुआ।

Loading...

Check Also

संविधान की शपथ लेकर असंवैधानिक कार्य करना लोकतंत्र के लिए घातक – राम गोविंद चौधरी

लोकतांत्रिक व्यवस्था में सुधार की गुंजाइश या संविधान के नाम पर सिर्फ हंगामा खड़ा कर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com