मुंबई। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद सांसद नवनीत राणा ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर जोरदार हमला बोला है। नवनीत ने महाराष्ट्र सीएम को उनके खिलाफ चुनाव लड़ने तक की चुनौती दे डाली और कहा कि उनकी लड़ाई जारी रहेगी।
बता दें इससे पहले नवनीत राणा को अस्पताल में छुट्टी मिलने के बाद समर्थकों ने हनुमान जी की मूर्ति भेंटकर उनका स्वागत किया। इसके साथ ही, उनके माथे पर तिलक लगा और शॉल ओढाकर नवनीत राणा का लोगों ने स्वागत किया। हाथ में हनुमान चालीसा लेकर नवनीत राणा बाहर निकलीं।