ब्रेकिंग:

असिस्टेंट सर्जन के पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

नई दिल्ली। अगर आप मेडिकल के क्षेत्र में नौकरी की तलाश में हैं तो ये आपके लिए एक अच्छा मौका हो सकता है। दरअसल चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा भर्ती बोर्ड ने सिविल असिस्टेंट सर्जन के पदों के लिए अधिसूचना प्रकाशित की है। इसके तहत जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर, सिविल असिस्टेंट सर्जन समेत अन्य पदों पर भर्ती की जाएगी।

बता दें इन पदों पर उम्मीदवार आज यानी 15 जुलाई 2022 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 14 अगस्त है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट mhsrb.telangana.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

वेकेंसी डिटेल्स
इस पदों पर कुल 1326 वैकेंसी निकाली गई है। इसमें से सिविल असिस्टेंट सर्जन के 751 पद, ट्यूटर के 357, जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर के 211 पद और सिविल असिस्टेंट सर्जन के 7 पद शामिल हैं।

उम्र सीमा
इन पदों पर आवदेन वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 44 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

जानें शैक्षणिक योग्यता 
एमएचएसआरबी तेलंगाना भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास एमबीबीएस या इसके समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार को तेलंगाना राज्य चिकित्सा परिषद के साथ पंजीकृत होना चाहिए।

 

Loading...

Check Also

अग्निवीर भर्ती रैली लखनऊ छावनी के एएमसी स्टेडियम में शुरू

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : मुख्यालय भर्ती क्षेत्र (यूपी और यूके) भर्ती कार्यालय लखनऊ …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com