ब्रेकिंग:

असम: टर्बाइन विस्फोट में नीपको के तीन कर्मचारियों की मौत

गुवाहाटी। असम के दीमा हसाओ जिले में खांडांग जलविद्युत परियोजना के बांध के टर्बाइन में पानी भर जाने और विस्फोट होने से सरकारी स्वामित्व वाली नीपको के दो इंजीनियरों समेत तीन कर्मचारियों की मौत हो गयी। नीपको के अधिकारियों ने बताया कि मेघालय के ऊपरी इलाकों में लगातार बारिश के बाद, शनिवार को नीपको बिजली संयंत्र का बांध भर गया और कई पेड़ उखड़ गए जिससे इंजीनियर अनुपम सैकिया, प्रबंधक जयंत हजारिका और एक अन्य अनुबंध कर्मचारी दिमराज जौहरी की मौके पर ही मौत हो गयी।

स्थानीय लोगों को आशंका है कि कुछ और लोग भीषण भूस्खलन के साथ आयी बाढ़ में फंस गए होंगे। नीपको के वरिष्ठ अधिकारी और विशेषज्ञ मौके पर पहुंच गए हैं। बचाव कार्य के साथ मामले की जांच शुरू कर दी गयी है। नीपको के अधिकारियों ने कहा कि इसी तरह की दुर्घटना सात अक्टूबर 2019 को दीमा हसाओ जिले में हुई थी, जिसमें कंपनी के चार कर्मचारियों की मौत हो गयी थी।

Loading...

Check Also

मकर संक्रांति पर उ. रे. महाप्रबंधक के नेतृत्व में महाकुंभ श्रद्धालुओं के लिए सेवाओं का कुशलतापूर्वक हुआ संचालन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / प्रयाग : महाकुंभ के अंतर्गत मंगलवार दिनांक 14 जनवरी …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com