बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान आने वाली फिल्म ‘अश्वत्थामा’ में विक्की कौशल के साथ काम करती नजर आ सकती है। फिल्म उरी दा सर्जिकल स्ट्राइक के निर्देशक आदित्य धर ने फिल्म ‘अश्वत्थामा’ बनाने का ऐलान किया है।
इस फिल्म में विक्की कौशल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे और वही अभिनेत्री के रूप में सारा अली खान को फाइनल करने की बात कही जा रही है। इस फिल्म की शूटिंग अगले साल अप्रैल में शुरू होने की संभावना है जो पीरियड वॉर फिल्म होगी।
यह महाभारत के पौराणिक किरदार अश्वत्थामा पर आधारित रहेगी। सारा अली खान इन दिनों अपनी फिल्म कुली नंबर वन के प्रमोशन में व्यस्त हैं जो 25 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है।