

अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी, लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता संजय सिंह ने बताया की मशहूर फिल्म जगत के अभिनेता एवं अति लोकप्रिय हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव जी के निधन पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सचिव एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी धीरज गुर्जर, उत्तर प्रदेश कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना, उत्तर प्रदेश कांग्रेश कमेटी मीडिया विभाग के चेयरमैन नसीमुद्दीन सिद्दीकी एवं प्रवक्ता अशोक सिंह ने पूरे कांग्रेस परिवार की तरफ से अपनी गहरी शोक संवेदना प्रकट की है।
अशोक सिंह ने कहा की राजू श्रीवास्तव का निधन फिल्म जगत एवं समाज के लिए अपूरणीय क्षति है जिसकी भरपाई लंबे समय तक बहुत कठिन है। पूरा कांग्रेस परिवार इस दुख की घड़ी में दिवंगत राजू श्रीवास्तव के परिवार के साथ है और राजू श्रीवास्तव को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता है।