ब्रेकिंग:

अशोक सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व• विश्वनाथ प्रताप सिंह जी को श्रद्धांजलि अर्पित की

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। आज लखनऊ प्रेस क्लब में राष्ट्रीय किसान मंच द्वारा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व• विश्वनाथ प्रताप सिंह जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। जिसमें राष्ट्रीय जनता दल उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अशोक सिंह एवं किसान मंच के अध्यक्ष शेखर दीक्षित मौजूद रहे. इस मौके पर मुख्य अतिथि अशोक सिंह ने स्वर्गीय विश्वनाथ प्रताप सिंह जी के चित्र पर पुष्पचढ़ा कर श्रद्धांजलि अर्पित की। अपने संबोधन में सिंह ने कहा कि विश्वनाथ प्रताप सिंह ने दलित पिछड़ों किसानों मजदूरों और वंचितों को न्याय दिलाने के लिए मंडल कमीशन लागू किया और अपनी सरकार कुर्बान कर दी। ऐसे मसीह को हम सच्ची श्रद्धांजलि देते हैं। ऐसे महापुरुष देश में बार-बार नहीं पैदा होते इसलिए हम सबका कर्तव्य बनता है इस महापुरुष के बताए हुए रास्ते पर हम सबको चलना चाहिए और गरीबों वंचितों पिछड़ों दलितों की लड़ाई लड़ते हुए उनके सपनों को साकार करना चाहिए। सिंह ने कहा कि संसद भवन में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की फोटो लगाने का कार्य भी श्री बीपी सिंह ने किया है और सबसे पीछे बैठे हुए व्यक्ति को अग्रिम पंक्ति पर बैठाने का कार्य किया। इस मौके पर शेखर दीक्षित, आरके श्रीवास्तव, विद्युत सिंह, अरुण कुमार बाबा ,मनोज यादव, विकास सिंह, संजय द्विवेदी, मधु पांडे, नीरा सक्सेना, सुबोध यादव आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद थे ।

Loading...

Check Also

महाप्रबंधक उत्तर रेलवे द्वारा वाराणसी जं. (कैंट) पर महाकुंभ की तैयारियों का निरीक्षण कर प्रयाग को प्रस्थान

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी / नई दिल्ली : जैसा कि विदित है कि महाकुंभ …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com