राहुल यादव, लखनऊ/टूंडला। कांग्रेस के प्रवक्ता व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य अशोक सिंह, कांग्रेस प्रत्याशी स्नेह लता बबली का टूंडला में चुनाव प्रचार में करेंगे. टूंडला के पूर्व नगर अध्यक्ष बोहरे ओपी शर्मा ने बताया कि अशोक सिंह को यह जिम्मेदारी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव व पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी रोहित चौधरी एवं उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने सौंपी है। अशोक सिंह टूंडला आकर वरिष्ठ जनों, युवक कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई एवं कांग्रेस के अन्य फ्रंटल संगठनों से मुलाकात कर चुनाव की रणनीति को अमली जामा पहनाएंगे.
अशोक सिंह करेंगे स्नेह लता बबली के लिए चुनाव प्रचार
Loading...