ब्रेकिंग:

अव्यवस्था फैलाने के सपने पूरे नहीं होंगे : दिनेश शर्मा

अशाेक यादव, लखनऊ। प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा शनिवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के जन्मोत्सव के उद्घाटन समारोह में अयोध्या पहुंचे। उन्होंने उद्घाटन के बाद मीडिया से बातचीत में कानपुर दंगे को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग अव्यवस्था फैलाने के सपने देखते हैं। उनके सपने चूर-चूर होंगे। दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। बताया कि कानपुर में बवाल करने वाले दोषियों को दंडित करने का काम शुरू हो गया है।

श्री शर्मा ने कहा कि 57 ऐसी योजनाएं चल रही हैं, जिसमें यूपी नंबर वन है। पहली बार भारत में प्रदेश को यह स्थान मिला है। सांप्रदायिक दंगा हो, जातीय दंगा हो, क्षेत्रीय दंगा हो या हुड़दंग हो। अब यह सब पिछले जमाने की बात है। अब प्रदेश में कानून का राज है। चारों तरफ प्रदेश का विकास हो रहा है। जनता सब देख रही है।

इससे पहले श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास का 84 वें जन्मोत्सव महोत्सव का उद्घाटन डॉ दिनेश शर्मा ने किया। यह महोत्सव दस दिनों तक चलेगा। इस दौरान श्रीराम कथा शुरू और संत सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन भी मौजूद रहीं।

महंत नृत्यगोपाल दास के जन्मोत्सव में शामिल होने अयोध्या पहुंची केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि कानपुर का दंगा पूरी तरह से सुनियोजित है। उन्होंने कहा कि पूरी घटना के पीछे विपक्ष की बौखलाहट भी उजागर हुई है। उन्होंने सपा का नाम लिए बिना कहा कि 400 सीटों का दावा करने वालों का जब सपना चकनाचूर होता है तब उपद्रव करता है।

उन्होंने कहा लोकसभा का चुनाव आ रहा है उनकी बौखलाहट साफ दिखाई दे रही है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि प्रशासन वहां राष्ट्रपति के आगमन के कारण दुकानें बंद करवा रहा था। उन्होंने सवाल किया अगर दंगा सुनियोजित नहीं होता तो हथगोले कहां से आते। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री योगी पर पूर्ण विश्वास है। वे ऐसे लोगों को उनका जहां घर है वही पहुंचाएंगे।

कश्मीर में कश्मीरी पंडितों के अत्याचार पर कहा धारा 370 हटने के बाद आतंकवादी बौखलाहट में है। केन्द्रीय मंत्री ने ज्ञानवापी के मुद्दे पर कहा ज्ञान का भंडार होता है उसे ज्ञानवापी कहते हैं। वाराणसी ज्ञान की खान है, कुआ है खदान है। कहा मस्जिद को ज्ञानवापी नहीं बोलते। मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाई गई इसलिए ज्ञानवापी नाम है।

Loading...

Check Also

मुम्बई में एनसीपी नेता एवं पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुम्बई : महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com