ब्रेकिंग:

अवैध ई-टिकट बनाने वाले दलालों पर आरपीएफ ने की कार्रवाई

340 रेलवे ई-टिकटों को किया जब्त

सूर्योदय भारत समाचार सेवा,जबलपुर:रेल सुरक्षा बल द्वारा अनाधिकृत रूप से रेल टिकट बनाने वालों के विरुद्ध "ऑपरेशन उपलब्ध" अभियान के तहत कार्रवाई निरंतर जारी है। इसी कड़ी में आईटी सेल जबलपुर पोस्ट द्वारा गठित टीम  सहायक उपनिरीक्षक अरविंद सिंह, आरक्षक एवं स्टाफ द्वारा सयुंक्त रूप से प्राप्त प्रबल डाटा के संबंध में सुरागरसी कर शीतलामाई घमापुर जबलपुर में ई-रेल टिकटों का व्यापार करने वाले के विरुद्ध दिनाँक 17 नवम्बर को कार्यवाही कर मां ट्रैवल्स के संचालक अजय कुमार आनंदानी, निवासी जबलपुर को 04 पर्सनल यूजर आईडी का प्रयोग कर रेलवे के ई-टिकटें कुल 320 नग, (यात्रा हो चुकी) कुल कीमत रुपए 2,91,370/- एवं एक नग (यात्रा शेष ) ई-टिकट कीमत रुपए 472/- इस प्रकार कुल ई-रेल टिकट 321 की कीमत रुपए 2,91,842/- और एक लैपटॉप एसार कंपनी का जब्त किया गया।
इसी प्रकार एक दूसरी घटना में दिनाक 18 नवम्बर को आईटीसेल जबलपुर से प्राप्त डेटा के आधार पर उपनिरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक साहित टीम द्वारा कटनी स्थित सुपर कलेक्शन एंड एम.पी.ऑनलाईन सेंटर पर पहुंचकर दुकान में संचालक द्वारा पर्सनल यूजर आईडी के द्वारा ई-रेल टिकट बनाकर अवैध रूप से क्रय विक्रय के बारे मे पूछताछ करने पर संचालक इमरान नियाजी, निवासी-मस्जिद के पास राम निवास सिंह वार्ड मुडवारा कटनी द्वारा बनायी गई अपनी यूजर आईडी का उपयोग कर ई-रेल टिकट बनाकर ग्राहकों को टिकट मूल्य से रुपए 50 एवं 100/- तक अतिरिक्त कमिशन लेकर बेचने का अपराध स्वीकार किया। समक्ष गवाहन जॉच दौरान उसके द्वारा बनायी गई कुल 19 नग ई-रेल टिकट, जिसमे यात्रा की जा चुकी है, कुल कीमत रूपये 49,486/- एवं एक नग सीपीयू को जब्त किया गया। दोनों आरोपित व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 143 रेल अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।


पश्चिम मध्य रेल जबलपुर मण्डल के आरपीएफ कमांडेंट ने रेल सुरक्षा बल की टीम को प्रोत्साहित किया। इसके साथ ही पश्चिम मध्य रेल के प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त ने भी रेल सुरक्षा बल की सराहना की ।

आगे भी ऑपरेशन उपलब्ध के तहत रेल सुरक्षा बल द्वारा ई-रेल टिकिट की कालाबाज़ारी करने वालों के विरुद्ध धरपकड़ कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com