ब्रेकिंग:

अर्जुन राम मेघवाल ने छात्रों के लिए ‘परामर्श’ कार्यशाला का शुभारंभ किया

नई दिल्ली। संस्कृति एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बीकानेर जिला क्षेत्र के छात्रों के लिए कैरियर परामर्श कार्यशाला ‘ परामर्श 2022′ का शुभारंभ किया।

इस कार्यशाला में मुख्य रूप से बीकानेर जिले के ग्रामीण क्षेत्र के हजारों स्कूलों के एक लाख से अधिक छात्रों ने भाग लिया। यह कार्यशाला श्रम और रोजगार मंत्रालय के तहत आने वाले नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ करियर सर्विसेज (एनआईसीएस) और शैक्षिक स्टार्ट-अप एडुमाइलस्टोन्स के सहयोग से आयोजित की गई। राजस्थान के शिक्षा निदेशालय ने भी इसके लिए सहायता और सुविधा प्रदान की।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्रों के एक लाख से अधिक छात्रों ने भाग लिया। श्री मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सशक्त नेतृत्व में केंद्र सरकार ने राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में युवाओं की पूरी क्षमता को सामने लाने के लिए विभिन्न पहल की हैं।

देश आजादी के 75 वें वर्ष के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है और 2047 तक अमृत काल के लिए हमारी प्रगति और संकल्प को प्रतिबिंबित करने के लिए यह एक उपयुक्त समय है जब हम अपनी स्वतंत्रता के शताब्दी समारोह का जश्न मनाएंगे।

उन्होंने कहा, “ नए भारत के निर्माण के लिए युवाओं की भूमिका, प्रौद्योगिकी परिवर्तन तथा डिजिटल परिवर्तन ने छात्रों के लिए अध्यापन और सीखने की पद्धति को बदलने का नेतृत्व किया है। चौथी औद्योगिक क्रांति युग ने पूरे क्षेत्र में करियर के अवसरों को नए आयाम दिए हैं।

यूनिकॉर्न की संख्या में वृद्धि स्टार्ट-अप पारिस्थितिकी तंत्र की उभरती प्रवृत्ति एक सकारात्मक संकेत है और युवा पीढ़ी की प्रतिभा का प्रमाण है। आयोजकों के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि ‘परामर्श’ जैसी करियर परामर्श कार्यशाला छात्रों को निर्णय लेने में मदद करेगी।

कार्यशाला में व्यवसाय, नीति नियोजन, उद्योग संघों, कला, संस्कृति, मीडिया, चिकित्सा, वास्तुकला, जैव-प्रौद्योगिकी और वित्त एवं विपणन क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने दूरस्थ क्षेत्र के निजी तथा सरकारी स्कूल के छात्रों का मार्गदर्शन किया।

बेल्जियम से जेमिनी कॉरपोरेशन के अध्यक्ष सुरेंद्र पटवारी, सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक, हस्टन से स्टार प्रमोशन के सीईओ राजेंद्र सिंह पहल, संयुक्त सचिव राजेंद्र रतनू, उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग के संयुक्त सचिव श्रेयस बोथरा, नारी शक्ति पुरस्कार विजेता सुश्री रूमा देवी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति इस कार्यशाला में विशेष अतिथि के रुप में शामिल हुए और छात्रों को अपने प्रेरक विचारों से प्रोत्साहित किया।

इस मेगा करियर काउंसलिंग वर्कशॉप से ​​पहले पूरे प्रोजेक्ट के सुचारू और उद्देश्यपूर्ण निष्पादन के लिए बीकानेर के सभी स्कूलों में लगभग 1000 शिक्षकों को करियर एंबेसडर के रूप में प्रशिक्षित किया गया था। ‘परामर्श 2022′ कार्यशाला का आयोजन उद्योग जगत और शिक्षा जगत के बीच के अंतर को पाटने और छात्रों को उपलब्ध विभिन्न विकल्पों के बारे में ज्ञान प्रदान करने के प्रयासों की कड़ी में किया गया।

Loading...

Check Also

रतन टाटा : एक बेमिसाल व्यक्तित्व, वास्तविक भारत रत्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : सुप्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा का बुधवार रात मुंबई के ब्रीच …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com